क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा मिशन परवाह डिजिटल रोड सेफ्टी जन जागरूकता अभियान चलाया गया

रामपुर: सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान एवं परवाह (केयर) डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा जन जागरूकता अभियान हेतु थाना स्वार क्षेत्रान्तर्गत चौराहों एवं विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर दो पहिया/चार पहिया वाहन चालकों को फूल भेट कर हेलमेट/सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करने हेतु प्रेरित कर यातायात नियमों एवं रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया।

Mission Parwah Digital Road Safety Public Awareness Campaign was launched by Area Officer Swar

मन की बात कार्यक्रम सुनते मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका परिवार रामपुर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में अपार तरक्की कर रहा है इससे कोई भी क्षेत्र समाज संप्रदाय और समुदाय वंचित नहीं है उन्होंने अपने एक शेर के माध्यम से देशवासियों से इल्तेजा की।
चिरागों के सफ़र में दबदबा हो आंधियों का ।। तो फिर अंजाम ज़ुल्मत के सिवा कुछ भी नहीं,,,,,,
यह दुनियां नफरतों की आखिरी स्टेज पर है।। इलाज इसका मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.