मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन व महिला अपराधों की SOP अनुपालन की हुई समीक्षा

  •  रिपोर्ट:शाहबाज़ खान 

रामपुर। पुलिस सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनीराज की अध्यक्षता में मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन एवं महिला अपराधों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुपालन की समीक्षा हेतु एक विस्तृत समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक रामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना प्रभारी तथा थानों पर नियुक्त मिशन शक्ति केन्द्रों के समस्त प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान थानों में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के प्रभावी संचालन हेतु पुलिस के दायित्वों की समीक्षा की गई तथा महिला अपराधों से संबंधित SOP में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान समस्त थाना प्रभारी एवं मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारीगण द्वारा महिला हेल्प डेस्क प्रार्थना पत्र रजिस्टर, काउंसलिंग रजिस्टर, फीडबैक/फॉलोअप रजिस्टर, निरीक्षण पुस्तिका/मासिक गोश्वारा रजिस्टर एवं महिला बीट रजिस्टर प्रस्तुत किए गए। इन अभिलेखों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों द्वारा आवश्यक सुधार एवं अनुपालन संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को त्वरित, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण सहायता प्रदान करने तथा SOP का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्रों का नियमित निरीक्षण, अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं जनसामान्य में जागरूकता अभियान निरंतर चलाने के निर्देश भी दिए गए।

गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक रामपुर ने समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में महिला अपराधों की रोकथाम एवं पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.