थाना: अलापुर, जनपद बदायूँ;अलापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी, ग्राम म्याऊँ से धोखाधड़ी और कूटरचना के जरिए चोरी हुए 243 कुंतल 64 किलोग्राम धान को बेचने वाले अभियुक्त को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री बिजेन्द्र द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री के.के. तिवारी के पर्यवेक्षण में, तथा थानाध्यक्ष अलापुर श्री उदयवीर सिंह के नेतृत्व में की गई।
मामला 09 नवम्बर 2025 का है, जब शिव दुर्गे ट्रेडिंग कम्पनी म्याऊँ के मालिक द्वारा थाना अलापुर में मुकदमा संख्या 348/2025 धारा 303(2)/316(2) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज कराया गया था।
पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं सर्विलांस की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 नवम्बर 2025 की शाम 7:45 बजे मन्नूनगर तिराहे के पास से आरोपी को ट्रक समेत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रौनक अली, निवासी ग्राम तेवरखास थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद (वर्तमान पता: मोहल्ला कोहिनूर तिराहा, नियर रशीद एक्सपोर्ट थाना कटघर, मुरादाबाद) के रूप में हुई है।
इस प्रकरण में दूसरा अभियुक्त चंदन पुत्र रामबहादुर निवासी बसगवा हाशिमपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अंबेडकरनगर फरार बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
जांच के आधार पर मुकदमे की धाराओं में संशोधन करते हुए धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2), 316(4) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
बरामदगी विवरण:
दो अदद नम्बर प्लेट PB11CV6135
नकद ₹1,40,000
एक मोबाइल फोन एवं दो सिम कार्ड
एक ट्रक, जिसमें चोरी का धान लदा हुआ था
