बहादराबाद थाना परिसर में तनाव, बयान के दौरान सुरक्षा में लापरवाही का आरोप, हिंदू रक्षा दल ने डीजीपी कार्यालय पर सत्याग्रह की घोषणा

हरिद्वार (उत्तराखंड)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक लड़की का पुलिस अभिरक्षा में बयान दर्ज कराए जाने के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। हिंदू रक्षा दल (एचआरडी) का आरोप है कि बयान प्रक्रिया के समय पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए, जिसके चलते एक भीड़ थाना परिसर के भीतर तक पहुंच गई और घर वापसी करने वाली हिंदू युवती शबनम तथा हिंदू रक्षा दल के संयोजक संकेत कटारा, एडवोकेट पर हमला करने का प्रयास किया गया।

एचआरडी के अनुसार, स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने कमरे बंद कर युवती को सुरक्षित रखा। आरोप है कि जब युवती और संयोजक थाना परिसर से बाहर निकले तो कथित भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोककर हमला, पथराव का प्रयास, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद हिंदू रक्षा दल उत्तराखंड ने बहादराबाद जिला हरिद्वार के संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने ऐलान किया है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में हिंदू रक्षा दल ने 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे डीजीपी कार्यालय, देहरादून में सत्याग्रह आंदोलन करने की घोषणा की है।

संगठन ने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से देहरादून पहुंचने की अपील की है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से घटना को लेकर जांच और आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.