रामपुर: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अंबेडकर पार्क में किया जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
रामपुर। अंबेडकर पार्क में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऐतिहासिक मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन तैयार कर संबंधित जिलाधिकारी रामपुर को सौंपा।
आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश भर के जिलों, तहसीलों और गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली, प्रदर्शन और सभाओं के माध्यम से अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इसी क्रम में रामपुर में भी भारी संख्या में कार्यकत्रियां व सहायिकाएं झंडा-बैनर लेकर अंबेडकर पार्क पहुंचीं और सभा का आयोजन किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने मांग की कि कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी हो और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी रामपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सरकार से शीघ्र ठोस निर्णय लेने की अपील की, अन्यथा आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई।
