गुम हुई 11 वर्षीय बालिका को पुलिस ने 20 मिनट में खोजकर परिजनों को किया सुपुर्द

रामपुर। थाना गंज क्षेत्र में बोलने में असमर्थ 11 वर्षीय एक बालिका के गुम होने की सूचना पर मिशन शक्ति केंद्र, गंज की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 20 मिनट के भीतर बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। बालिका पीला तालाब घेर मुला गैरत खां क्षेत्र की निवासी है।

बालिका के परिजनों ने उसके गायब होने की जानकारी थाना गंज परिसर स्थित मिशन शक्ति केंद्र को दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राहुल जादौन और महिला कांस्टेबल रूपा सिंह (1961) की टीम सक्रिय हो गई और तलाश शुरू की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को थाना क्षेत्रान्तर्गत दोमहला रोड से सुरक्षित बरामद कर थाने लाया।

थाने पर बालिका के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने मिशन शक्ति केंद्र की टीम की त्वरित कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

बरामद करने वाली टीम:

उप निरीक्षक राहुल जादौन

महिला कांस्टेबल 1961 रूपा सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.