हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: 6.650 किलो डोडा पोस्त सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
नाथूसरी चौपटा बस स्टैंड से पकड़ा गया आरोपी, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
- रिपोर्ट: एमपी भार्गव
ऐलनाबाद: हरियाणा सरकार के नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की सिरसा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.650 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बस स्टैंड नाथूसरी चौपटा से पकड़ा गया आरोपी
सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। एनसीबी यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह के निर्देशन में यह सफलता हासिल हुई।
तलाशी में मिला डोडा पोस्त, आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी गांव कुतियाना, थाना नाथूसरी चौपटा के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 6.650 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ डोडा पोस्त एक बैग में बरामद किया गया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली गई।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, रिमांड पर आगे की जांच जारी
आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि अन्य तस्करों के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
जनता से अपील: नशा बेचने वालों की करें जानकारी साझा
पुलिस ने आमजन से नशा तस्करी के खिलाफ सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी को कहीं नशा बिकता हुआ दिखाई दे, तो बिना हिचक भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें।
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा एनसीबी की यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान की एक और कड़ी है। प्रशासन का उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है और इसमें आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है।
