गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सामुदायिक केंद्र की भूमि से अवैध निर्माण हटाया, अतिक्रमण मुक्त कराई गई संपत्ति
गाजियाबाद: 14 मई को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विजयनगर और प्रताप विहार क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई जीडीए के उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-4 की टीम द्वारा की गई।
प्राधिकरण के अनुसार, भूखण्ड संख्या डी-52, सेक्टर-09, विजयनगर में श्रीमती रेणु, श्री विकास एवं अन्य लोगों द्वारा फ्रंट सेटबैक क्षेत्र में पहले से निर्मित दुकानों के ऊपर बिना किसी वैध मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण किया जा रहा था।
इसके अतिरिक्त, सेक्टर-12, प्रताप विहार स्थित जी-ब्लॉक के समीप सामुदायिक केंद्र की भूमि पर भी अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य चल रहा था। इन दोनों ही स्थानों पर प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी के नेतृत्व में, समस्त स्टाफ और प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
