रामपुर: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान दिवस में उद्यान विभाग द्वारा सिंचाई करने की ड्रिप प्रणाली के बारे में, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी बैंक में लोन की ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी राजकीय बीज भण्डारों पर धान, उर्द मूंग, का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, जोकि कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान संबंधित विभाग से सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसान दिवस में गत माह में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं/शिकायतों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निस्तारण से कृषकों को अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त प्रदेश महा सचिव भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हसीब अहमद द्वारा जिले में लघु सिंचाई विभाग में जिन किसानों द्वारा बोरिंग के लिए पंजीकरण कराये गये है उन्हें सामान अभी तक नहीं मिलने की समस्या, ग्राम पंचायत बेन्दुखेड़ा मेंबर नलकूप संख्या 47 BG का स्टार्टर बदलने, जालपुर माइनर में व खौद चौराहे पर सिंचाई विभाग कि जमीन पर अबैध कब्जे, ग्राम भगवतीपुर तहसील शाहाबाद में नाली को पाटकर अबैध रूप से नाली बनाने और नगर पंचायत शाहाबाद में अबैध रूप से प्लाटिंग करने जैसी शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
तहसील टांडा, ग्राम सरावा के अशरफ अली द्वारा बताया गया कि सरावा से सैदनगर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कई बार सड़क का निर्माण कराया गया, जिसमें सी सी रोड के साथ नाला बनवाया जा रहा है, जो रोड से सटाकर बनाया जा रही है, जिससे मार्ग संकरा होने कि वजह से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है।
जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ वीरेश शर्मा द्वारा बताया कराया गया कि राणा शुगर मिल पर किसानों का गन्ने का पैसा बकाया है और तहसील मिलक ग्राम श्यामपुर के सर्वेश गंगवार ने मक्का की उपज निजी व्यापारियों द्वारा सस्ते दाम पर खरीदने की समस्या से जिला विकास अधिकारी को अवगत कराया।
सभी शिकायतों को गम्भीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समस्याएं निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया.
