फरीदाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मां से नाराज होकर घर से निकली 28 वर्षीय युवती को लिफ्ट देना दो कार सवार युवकों को भारी पड़ गया, जिन्होंने इंसानियत को शर्मसार करते हुए युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसे कार में बैठाने के बाद करीब दो घंटे तक फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड पर इधर-उधर घुमाया और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद देर रात करीब 3 बजे आरोपी युवती को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से नीचे फेंककर फरार हो गए।
घटना के बाद गंभीर हालत में युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
