झुठे रेप केस में फसाकर करते थे जबरन वसूली, पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रेप के झुठे केस में फसाकर वसुली करने के एक मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-17 में धीरज वासी विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रहलादपुर नई दिल्ली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ जुलाई 2023 में एक फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। केस वापिस लेने के नाम पर मुकेश नरवत नाम के एक व्यक्ति ने 50 लाख रूपय की डिमांड की। उसने पैसे देने से मना कर दिया और वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद मुकेश नरवत ने केस को वापिस लेने के लिए उसके परिवार से 33 लाख रूपये वसूल किये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश नरवत (40) वासी ग्रीन फिल्ड़ कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का सेक्टर-37 में क्राउन मॉल में सपा सेंटर है। इसने प्लान करके शिकायतकर्ता को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और अपने सपा में काम करने वाली लड़की को भी थियेटर में बैठा दिया जिससे लड़की की लोकेशन भी उसके साथ आये। जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा की या तो वह 50 लाख रूपये दे नहीं तो वह उस लडकी से रेप केस लगवा देगा। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने सपा में काम करने वाली लड़की से झुठा रेप केस लगवा दिया। आरोपी पर पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.