लखीसराय में दो दिवसीय 09-10 जनवरी,प्रवासी सम्मान दिवस का द्वितीय संस्करण आयोजित, देश-विदेश से प्रवासियों की भागीदारी
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार सहित कई नामचीन हस्ती हुए शामिल
लखीसराय(सरफराज आलम) लखीसराय ज़िला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को प्रवासी सम्मान दिवस के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने सभी आगत अतिथियों और ऑनलाइन जुड़े मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रवासी सम्मान दिवस जिले के लिए गौरव का विषय है और इससे लखीसराय की पहचान वैश्विक स्तर पर सशक्त होती है। इस अवसर पर देश और विदेश में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लखीसराय मूल के प्रवासियों ने ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से रि-कनेक्ट फ़ोरम के माध्यम से सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी नागरिकों के अनुभवों से स्थानीय युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें वैश्विक अवसरों से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में रूस के मास्को से भारत के राजदूत विनय कुमार, मॉरीशस के वरिष्ठ लेखक एवं कवि राज हीरामन, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व वरीय अधिकारी एवं संस्कृतिकर्मी तथा चित्रकूट रामायण मंडली के संस्थापक अजय अबाना, अमेरिका के टेक्सास से मेजर शिव कुमार सिंह, रूस में व्यवसायी मुकेश कुमार, प्रोफेसर अनिल कुमार, भारत सरकार में अनुसंधान जल प्रबंधन के निदेशक गोपाल कुमार सहित दर्जनों प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़े। वहीं दिल्ली से आईएएस कोचिंग संचालक रजनीश कुमार, जेएनयू के प्रोफेसर राजन कुमार, फिल्मकार रविराज पटेल तथा जर्मनी और इटली में सक्रिय अभिनव कुमार शारीरिक रूप से उपस्थित रहे।
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि ऐसे कार्यक्रम ज़िला प्रशासन के स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से लखीसराय के युवाओं को देश और दुनिया में अपने करियर को नई दिशा देने में मदद मिलेगी।
मॉरीशस के वरिष्ठ लेखक राज हीरामन ने प्रवासी दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस महात्मा गांधी के संस्मरण से जुड़ा है। यदि गांधीजी न होते तो हम आज स्वतंत्र न होते। उन्होंने हमारे अनपढ़ पूर्वजों को शिक्षा का मार्ग दिखाया, जिसका परिणाम है कि आज हम देश चलाने की स्थिति में हैं।
अजय अबाना ने मॉरीशस में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की रूपरेखा पर चर्चा की। कार्यक्रम के पूर्व संयोजक रविराज पटेल और अभिनव कुमार ने जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अंत में डीएम मिथिलेश मिश्र ने विशेष रूप से उपस्थित अतिथि रजनीश कुमार को ‘लखीसराय कॉफ़ी टेबल बुक’ भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
