अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन
रामपुर। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव प्रवीण यादव उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह यादव जिला अध्यक्ष रामपुर प्रवीण प्रिंस यादव कोषाध्यक्ष रामपुर गोविंद सिंह यादव मा युवा जिला अध्यक्ष रामपुर राकेश कुमार यादव संगठन महामंत्री जीडी यादव राष्ट्रीय सचिव एवं समस्त प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जंतर मंतर पर अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, प्रधानमंत्री को संसद घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भानु प्रताप सिंह यादव ने कहा कि भारतीय सेवा में लंबे समय से चल रही मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए एवं उन्होंने अपने संबोधित वक्तव्य में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जातिवाद की राजनीति तो करते हैं लेकिन जाति के नाम पर रही अहीर रेजिमेंट बनाने से पीछे हटते हैं वीर अहीर यादव काम के द्वारा चीन के साथ विस्तृत युद्ध लड़ा गया, जिसमें भारतीय वीर पराक्रम सैनिकों ने चीन के दांत खट्टे कर चीन को पराजय कर दिया यादव समाज का भारतीय सेना में सेवा का बहुत अत्यधिक योगदान रहा है उन्हीं के योगदान को देखते हुए हम यादव समाज के लोग भारत सरकार से अहीर रेजिमेंट गठन की मांग करते हैं एवं हम एक बात और दोहराते हैं कि सरकार को अगर यह लगे कि जाति के नाम पर रेजीमेंट की मांग की जा रही है तो सरकार से यह भी मांग करते हैं कि जितनी भी जातियों के नाम पर बनी रेजीमेंट है उन सब को खत्म किया जाए एवं देश के नाम पर एक रेजीमेंट का गठन किया जाए,कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण यादव ने की।

Nice answers in return of this matter with firm arguments and telling everything concerning that.
Do you mind if I quote a few of your articles as long as I provide credit and sources back to your website? My blog site is in the exact same area of interest as yours and my visitors would really benefit from a lot of the information you provide here.Please let me know if this ok with you. Regards! http://www.hairstylesvip.com
ok