4 वर्ष पूर्व शुरू हुआ कुताबढ़ पुल का निर्माण कार्य आज भी अधूरा, हरियाणा सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग

ऐलनाबाद, 12 जनवरी (एम. पी. भार्गव) :करीब चार वर्ष पूर्व शुरू हुआ कुताबढ़ पुल का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। घग्घर नदी के ऊपर बनने वाले इस पुल का मुख्य ढांचा तो तैयार हो चुका है, लेकिन पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

फिलहाल पुल के दोनों सिरों को जोड़ने के लिए केवल मिट्टी डालकर एक कच्चा रास्ता बनाया गया है, जिससे होकर राहगीर और वाहन चालक मजबूरी में आवागमन कर रहे हैं। इस कच्चे मार्ग पर कई स्थानों पर ठेकेदार द्वारा अधूरा पत्थर बिछा दिया गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस पुल का निर्माण कार्य लंबे समय तक लटकाए जाने से आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। पहले तो कई वर्षों तक यह परियोजना सरकारी फाइलों में ही दबी रही। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार मांग उठाए जाने के बाद बड़ी मुश्किल से निर्माण कार्य शुरू हो पाया था। चार साल पहले कार्य आरंभ होने पर लोगों को उम्मीद जगी थी कि शीघ्र ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत इस पुल के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी तथा वर्ष 2020 में इसका टेंडर हुआ था। पुल का निर्माण पूरा होने से आसपास के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलना तय है। कुताबढ़ गांव के ग्रामीण इस पुल के माध्यम से सीधे रानियां से जुड़ जाएंगे।

इसके साथ ही ऐलनाबाद हलके के गांव रत्ताखेड़ा, हिमायुखेड़ा, कोटली, केसुपुरा, उमेदपुरा, मैहणाखेड़ा, कुमथल, भुर्टवाला, चिलकनी ढाब सहित अन्य गांवों का संपर्क भी बेहतर होगा। इस मार्ग के चालू होने से कुताबढ़ से रानियां, रानियां से खारियां, खारियां से ओढ़ां होते हुए डबवाली और आगे पंजाब तक सीधा संपर्क स्थापित होगा। वहीं रानियां क्षेत्र के लोगों के लिए राजस्थान की ओर जाना भी काफी आसान हो जाएगा।

क्षेत्रवासियों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि कुताबढ़ पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और वर्षों से लंबित इस महत्वपूर्ण परियोजना का लाभ आम जनता को मिल पाए।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.