नगर परिषद प्रशासन ने कस्बे में नालों की सफाई करना शुरू किया

तिजारा में बारिश के दौर को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने कस्बे में नालों की सफाई करना शुरू कर दिया है। तिजारा नगर परिषद की आयुक्त मनीषा यादव ने बताया कि बारिश के दौर को देखते हुए पांच जेसीबीयो की सहायता से पूरे कस्बे और अलवर रोड, तहसील परिसर के पास, अस्पताल मार्ग के पास बने नालों की तेजी से सफाई की जा रही है, जिससे बरसात का पानी नालों में सही ढंग से निकल सके। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अब तक करीब 30000 टन नालों में भारी कचरा निकाल कर कस्बे के इलाका गांव में बने कचरा घर में स्थापित कर दिया गया है। अभी 5 दिनों पूर्व तिजारा कस्बे में इंद्र देवता प्रसन्न हुए थे, जिससे नालों की गंदगी सड़कों पर उतर आई थी, इस खबर को अखबारों की सुर्खियां बनी। खबर छपने के बाद तिजारा नगर परिषद प्रशासन ने जगह और मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नालों की सफाई का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। कस्बे के लोगों ने स्थानीय नगर परिषद के सभापति झब्बू राम सैनी और आयुक्त मनीष यादव का आभार जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.