देश के कर्णधार हैं छात्र, मन लगाकर करें पढ़ाई: मिथिलेश मिश्र,डीएम
शिक्षा दिवस पर उच्च विद्यालय बड़हिया में हुआ भव्य कार्यक्रम, मैट्रिक परीक्षा के 100वें सत्र के छात्रों को मिला सम्मान
लखीसराय(सरफराज आलम)मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय बड़हिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 100वें बैच के छात्र-छात्राओं का स्वागत और सम्मान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र पहली बार वर्ष 1927 में पटना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करते हुए विद्यालय परिवार ने गौरव समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, प्रधानाध्यापक डॉ. रामप्रवेश सिंह, फिल्मकार रविराज पटेल, पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार सिंह, और प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. किरण कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन हुआ।
समारोह की शुरुआत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भरा।
छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा, “छात्र देश के कर्णधार हैं। शिक्षक छात्र-निर्माता हैं और छात्र देश के भाग्य विधाता। मन लगाकर पढ़ाई करें, क्योंकि शिक्षा ही वह अचूक हथियार है, जिसके माध्यम से जीवन की हर सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
डीएम ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे अध्ययन करने और एक नियमित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने छात्रों से अनुशासित जीवन जीने और मानसिक तनाव से बचने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने विद्यालय के 165 छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और सामूहिक फोटोग्राफी कर इस पल को यादगार बनाया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक श्रवण कुमार, गोपाल कुमार, शशिकला कुमारी, प्रभाकर कुमार, प्रेम कुमार और सौरभ कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन” के सामूहिक गान से हुआ।
