- रिपोर्ट- शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में सोमवार को एक प्रसूता महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। गुस्साए परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार, देवरी गांव निवासी 25 वर्षीय ममता को प्रसव पीड़ा होने पर पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान बताया कि गर्भस्थ शिशु पहले ही मृत हो चुका है। इसके बाद परिजन महिला को उर्मिला रोड स्थित रामा अस्पताल ले गए, जहां प्रसव के समय मृत शिशु का जन्म हुआ। इस बीच महिला की हालत बिगड़ गई और उसे वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेकर रामा अस्पताल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने लगे। उनका आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही से जच्चा और बच्चा दोनों की जान गई। अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि महिला गंभीर एनीमिया से पीड़ित थी और शिशु पहले ही मृत था, इसलिए तत्काल प्रसव कराना अनिवार्य था। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर रामा अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
