सोनभद्र: शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न, प्रमुख बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

  • रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव

सोनभद्र। जनपद के विकास खंड घोरावल अंतर्गत न्यायपंचायत लहास की मासिक शिक्षक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़ियां में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एआरपी विज्ञान अनिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता में सुधार, नवाचार और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक का संचालन संजय मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षकों द्वारा शिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियां दी गईं। सौरभ कार्तिकेय ने शेयरिंग सत्र के माध्यम से शिक्षण अनुभव साझा किए, वहीं प्राथमिक विद्यालय बरबसपुर की पुष्पा ने टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) निर्माण पर प्रकाश डाला। दिवाकर तिवारी ने टीचर ऐप के उपयोग और इसके लाभों की जानकारी दी, जबकि अमित पाण्डेय ने अभिनय गतिविधि के माध्यम से कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने के तरीकों पर चर्चा की। नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रगति के मानवीय मूल्यांकन विषय पर अपने विचार रखे।

बैठक का समेकन एआरपी अनिल कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रस्तुत बिंदुओं को समाहित करते हुए शिक्षकों को नवाचार अपनाने और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार (उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्हारी) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रद्युम्न, दिवाकर तिवारी, अवधेश कुमार, श्याम नारायण, गजेन्द्र, अमित पांडेय, अजय कुमार, श्रेया, प्रमेंद्र, नीलम, उर्मिला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना और शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.