विनोद साह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा,पत्नी गुंजा किन्नर ही निकली साजिशकर्ता, प्रेमी व सुपारी किलर समेत पांच गिरफ्तार
लखीसराय(सरफराज आलम)किउल थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव में 27 दिसंबर को हुए विनोद साह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्याकांड में मृतक की पत्नी गुंजा किन्नर ही मुख्य साजिशकर्ता निकली। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी तथा सुपारी किलर समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद गुंजा किन्नर ने अपने पड़ोसियों अमर पासवान, शक्ति पासवान और रंजन पासवान पर पति की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए किउल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। तकनीकी साक्ष्यों की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।
जांच में सामने आया कि गुंजा किन्नर का अरमा निवासी संतोष कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी अवैध संबंध के चलते गुंजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति विनोद साह को रास्ते से हटाने की साजिश रची और सुपारी देकर उसकी हत्या कराई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुंजा किन्नर, उसके प्रेमी संतोष कुमार तथा हत्या में शामिल राज नारायण उर्फ राजन, अजीत कुमार एवं मो. अफताब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ब्लेड भी बरामद किए हैं।
इस सफल उद्भेदन में किउल थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह, पु.अ.नि. राजीव कुमार, स.अ.नि. मनोहर कुमार एवं डीआईयू टीम की अहम भूमिका रही। वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का सफल खुलासा करने पर किउल थाना पुलिस टीम एवं इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की बात कही है।
