रामराज में राम का आगमन सीता की विदाई 

रामराज। थाना प्रभारी रामराज का पदभार रामकुमार सिंह ने सम्भाला तो वही इंस्पेक्टर सीता सिंह का स्थानांतरण महिला थाना होने पर थाना रामराज प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में थाने के समस्त स्टाफ एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों तथा व्यापारियों ने फूल-मालाये पहनकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण करने के क्रम में एसओ रामराज का पदभार रामकुमार सिंह ने संभाल लिया वही इंस्पेक्टर सीता सिंह का रामराज से महिला थाना में स्थानांतरण होने पर रामराज पुलिस स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा फूल मालाये पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान इंस्पेक्टर सीता सिंह ने कहा कि रामराज में कार्यकाल के दौरान उन्हें स्टॉफ व रामराजवासियों के द्वारा समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है जिसे वह कभी भूला नही सकती है।

पुलिसकर्मीयों ने एकजुट होकर कहा की इंस्पेक्टर सीता सिंह बहुत मधुर व्यवहार की धनी है वह रामराज थाने में आए फरियादियों की समस्या अच्छी तरह सुनकर उनका तुरंत समाधान कराती थी।

इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है इस मौके एसएसआई शैलेन्द्र सोलंकी,एसआई अशोक कुमार सिंह,एसआई देवकीनंदन,अमित यादव,प्रशांत चौधरी,शजर आलम,एशवीर सिंह,सचिन कुमार,राजेन्द्र बंसल आदि पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.