रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति ने गरीब बच्चों के साथ मनाई दीपावली

रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति की ओर से हर साल की तरह इस बार भी गरीब जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया,पंजाब नगर से मांडवा गांव में वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा बच्चों को मोमबत्ती माचिस मिष्ठान दिए तेल आतिशबाजी वितरण की।

Rampur: Veer Khalsa Seva Samiti celebrated Diwali with poor children. उपहार पाकर बच्चे खुश हुए, इस मौके पर महिलाओं को कंबल भी वितरित किए गए, समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति द्वारा कोई भी त्यौहार जो आता है जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जाता है यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे अपनी दीपावली के साथ-साथ इन बच्चों की भी दिवाली में खुशियां हो यही सच्ची सेवा मानवता और हमारा कर्तव्य इस मौके पर मनजीत सिंह अमनदीप सिंह सेवा सिंह कुलविंदर सिंह मौजूद रहे.

Rampur: Veer Khalsa Seva Samiti celebrated Diwali with poor children.

Leave A Reply

Your email address will not be published.