रामपुर: पंजाब नेशनल बैंक के बाहर रोते मिले लावारिस बच्चे को शाहबाद पुलिस ने सकुशल मिलवाया परिजनों से

रामपुर, 2 मई — गुरुवार दोपहर रामपुर जनपद के थाना शाहबाद क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगभग चार वर्षीय एक बच्चा लावारिस हालत में रोता हुआ मिला। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बच्चे से उसका नाम-पता जानने की कोशिश की, लेकिन बच्चा घबराहट के कारण कुछ भी बता नहीं सका।

हेड कांस्टेबल द्वारा बच्चे को तुरंत थाना शाहबाद लाया गया, जहां महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी संध्या उपाध्याय ने बच्चे को अपने पास बैठाया और उसे नाश्ता कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से संदेश भेजे गए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

पुलिस की अथक कोशिशों के बाद बच्चे के परिजनों का पता चल सका। मोहल्ला फर्रासान, थाना शाहबाद निवासी बच्चे के पिता को सूचना देकर बुलाया गया। बच्चे ने भी अपने परिजनों को पहचान लिया, जिसके बाद उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

शाहबाद पुलिस की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही की क्षेत्रवासियों व परिवारीजनों ने जमकर सराहना की। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.