रामपुर: घर में अकेली लड़की पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी खुलेआम घूम रहा, गंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रामपुर: रामपुर के थाना गंज क्षेत्र की चपटा कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में अकेली नौजवान लड़की पर एक युवक ने घातक चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को खुला छोड़ रही है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़िता हिफ़ज़ा ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, उसकी मां बाहर गई हुई थीं। तभी काशीराम कॉलोनी का निवासी काशिफ उर्फ करूं घर में घुस आया और धारदार चाकू से उस पर वार कर दिया। हमले में पीड़िता की उंगली, कान और पेट पर गहरे जख्म आए हैं। उसने बताया कि काशिफ पहले से उसे छेड़ता, धमकाता और जबरदस्ती बात करने को मजबूर करता रहा है।
हिफ़ज़ा ने बताया, “मैंने विरोध किया तो उसने कहा, ‘तू मुझसे बात नहीं करेगी तो तेरा गला काट दूंगा, तू मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होगी।’ और फिर चाकू से हमला कर दिया।” गंभीर रूप से घायल हिफ़ज़ा को मोहल्ले वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी ड्रेसिंग और पट्टी की गई।
थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केवल मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है।
पीड़िता की मां ने मीडिया से गुहार लगाई, “काशिफ ने मेरी बेटी को घर में घुसकर मारा, अश्लीलता की, जान से मारने की कोशिश की। हमें इंसाफ चाहिए, पुलिस को उसे गिरफ्तार कर जेल के पीछे डालना चाहिए।”
यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने में पुलिस की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा करता है।
