अहमदाबाद: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया है। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, एनएसजी टीम का काम केवल अन्य एजेंसियों की मदद करना है, उन्हें किसी प्रकार की जांच संबंधी शक्तियां नहीं दी गई हैं। हादसे के बाद से एनएसजी कमांडो विमान के पिछले हिस्से वाले हॉस्टल भवन क्षेत्र में सक्रिय हैं, जहां दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का टेल हिस्सा फंसा हुआ है।
यह लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान थी, जिसमें 242 यात्री सवार थे। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह विमान मेघाणीनगर क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर से टकरा गया।
घटना की जांच में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB), नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस सहित कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। इसके अलावा शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने भी दुर्घटना स्थल का दौरा किया।
