09 जनवरी को लखीसराय में जिला प्रशासन की ओर से मनाया जाएगा राष्ट्रीय प्रवासी दिवस

आयोजन का पोस्टर लोकार्पण अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री मोरारी बापू द्वारा की गई

लखीसराय(सरफराज आलम)9 जनवरी को राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस महात्मा गांधी के भारत आगमन (9 जनवरी 1915) की स्मृति से जुड़ा है, जब वे दक्षिण अफ्रीका से लौटे और प्रवासी भारतीयों के अनुभवों को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और सामाजिक चेतना से जोड़ा। इसी कारण यह दिन प्रवासी भारतीयों के योगदान, उपलब्धियों और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।

इसी भावना के अनुरूप ज़िला प्रशासन लखीसराय द्वारा जिले के प्रवासी प्रतिभाओं को समर्पित Re-Connect Forum का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 9 एवं 10 जनवरी 2026 को ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन माध्यम से दो दिवसीय विमर्श–गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें प्रवासी प्रतिभाएँ अपने अनुभव साझा करेंगे और इस पर विचार होगा कि लखीसराय को वैश्विक स्तर पर और बेहतर पहचान कैसे दिलाई जा सकती है। ज़िले में यह वार्षिक आयोजन दूसरी बार आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर देश–विदेश से 100 से अधिक प्रतिभागियों के जुड़ने की संभावना है।
आयोजन का पोस्टर लोकार्पण अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री मोरारी बापू द्वारा उनकी सायंकालीन सांस्कृतिक बैठकी में किया गया।आयोजन के संयोजक रविराज राज पटेलहैं।उक्त जानकारी लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.