मुजफ्फरनगर: तीन दिवसीय कार्यशाला व निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
मुजफ्फरनगर के दुर्गा मंदिर नुमाइश कैंप में आयुर गंगे क्लिनिक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के विकास कौशल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। शिविर का उद्देश्य आम जनता को पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों से लाभान्वित करना और सेवा भावना को बढ़ावा देना रहा।
अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “आयुर्वेद के नवयुवक चिकित्सकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका उद्देश्य केवल आर्थिक लाभ नहीं, बल्कि जनसेवा होना चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम “हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद” को आगे बढ़ाने पर भी बल दिया।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में घुटनों के दर्द, त्वचा रोग जैसे मस्से व तिल, कंधे के दर्द आदि समस्याओं से ग्रसित सैकड़ों मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। चिकित्सा में लीच थैरेपी, जानु व कटी बस्ति, अग्निकर्म, और आधुनिक अलाबू चिकित्सा जैसी आयुर्वेद पद्धतियों का प्रयोग किया गया।
शिविर में जिन वैद्यों ने सेवा दी, उनमें प्रमुख रूप से —
डॉ. प्रवीण कुमार, वैद्य आशुतोष, वैद्य चिराग भारद्वाज, वैद्य राहुल शर्मा, वैद्य अमित बिस्वास, वैद्य श्यामा, वैद्य विधि अग्रवाल, वैद्य गौरव गोविल, वैद्य प्रियांश मेहता, वैद्य आरती, वैद्य श्रुति मौर्य, वैद्य अनुराधा, वैद्य निशांत, वैद्य मीनाक्षी, वैद्य सानिया सिंघल, वैद्य निरुपमा, वैद्य अनु, वैद्य अंजन विश्वास, वैद्य वत्सल गोस्वामी, वैद्य देवांश गुप्ता, वैद्य वर्षा आदि शामिल रहे।
शिविर में डॉ. विजय कुमार टंडन, सभासद सतीश कुकरेजा, राजेश मल्होत्रा, अजय टंडन, सरदार बलविंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
इस आयोजन में सभी आयुर्वेद युवा चिकित्सकों के प्रेरणा स्रोत रहे सुप्रसिद्ध वैद्य उदय तल्हार। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह शिविर न केवल आयुर्वेद चिकित्सा की प्राचीन परंपराओं को जनमानस से जोड़ने का माध्यम बना, बल्कि “सेवा ही धर्म है” की भावना को भी चरितार्थ किया।
