मीरजापुर: रतेह चौराहा पर खुला पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र
क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं
मीरजापुर। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। मंगलवार को ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह चौराहा पर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र के संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि पीएनबी का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके घर के पास ही banking सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र से ग्राहक अधिकतम 25 हजार रुपये तक की राशि किसी भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही एक दिन में 10 हजार रुपये तक की नकद निकासी भी संभव है।
ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बीमा संबंधित कार्य जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी लिया जा सकता है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब जमीन मोरगेज कर यहीं से कर्ज भी प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्र के संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी ने कहा कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ ग्राहकों की सेवा करेंगे और बैंक की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, डॉ. दयानंद मिश्रा, मनोकामना मिश्र, कल्लन मिश्रा, सियाराम सोनी, रमेश केसरवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
