मिर्जापुर: शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म, गर्भपात के बाद दी गई धमकी — पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

  • रिपोर्ट- मंजय वर्मा

मिर्जापुर, 2 जुलाई 2025। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने सुनील चतुर्वेदी नामक युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, इस संबंध में उसने पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मुआवजा देकर एक समझौता कराया गया था। लेकिन बाद में आरोपी ने वह मुआवजा राशि भी वापस ले ली और धमकी देना जारी रखा।

अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा है कि आरोपी लगातार दबाव बना रहा है और उसकी जान को खतरा है। इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़िता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

पीड़िता ने प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और भविष्य में किसी अन्य महिला के साथ इस तरह की घटना न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.