Meet Bhupinder Singh Hooda as author

Gustakhi Maaf Haryana- Pawan KumarBansal.

Meet Bhupinder Singh Hooda as author.Book “INCREASING AGRICULTURAL PRODUCTION IN INDIA,STATUS AND STRATEGIES” was written by Hooda eleven years ago when he was CM , Haryana.Four hundred three pages book published by publisher MACMILLAN was given to me by some friend .Book dedicated to the farmers of India deals with various challenges before agriculture sector.हुडा साहिब ने एक और किताब “विकास की उड़ान अभी बाकी है.. भी पंद्रह साल पहले लिखी l वाणी प्रकाशन की किताब की कीमत सात सो पचास रुपए कुछ अखरती है लेकिन मैने यह किताब खरीदी क्योंकि किताब पढ़ने का मुझे काफी चस्का है l किताब का परस्तावना डॉक्टर करन सिंह ने लिखा है l दूमछला इस किताब में हुडा साहिब लिखते हैं कि यदि राजनीतिक स्वार्थ के चलते लोकदल , राजीव- लोंगोवाल समझौते का विरोध नहीं करता तो पंजाब इलाके में एस वाई एल नहर कब की बन गई होती और हरियाणा के खेत में रावी- ब्यास का पानी बह रहा होता lइन दोनों किताबो में हुडा साहिब यह छुपा गए की कैसे उनके मुख्यमंत्री रहते भूमि अधिग्रहण कानून का मिसयूज करके किसान को उसकी पुरखो की जमीन बिल्डरों को कोडियो के भाव बेचने के लिए मजबूर किया गया l वैसे हुडा साहिब लिखते हैं”यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म ऐसे जाट परिवार में हुआ, जिसने आज़ादी के आंदोलन से लेकर भारत के नवनिर्माण में एक अहम योगदान दिया है l। जाट समाज के सामने अनेक समस्याएं है जिनका समाधान केवल संघटित होकर ही किया जा सकता है l हमें यह याद रखना चाहिए कि सम्मान, शक्ति और अधिकार अपने आप नहीं मिल जाते बल्कि उनकी प्राप्ति के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है l हमारा संगठन इतना मजबूत व्यापक और सुद्र्ड होना चाहिए कि एक आवाज मात्र पर सम्पूर्ण समाज के भाई उठ खड़े हो l

Leave A Reply

Your email address will not be published.