जमाई कॉलोनी में अन्य अवैध निर्माण के साथ ही बनी अवैध मस्जिद को भी आज नगर निगम प्रशासन ने ढहा दिया वहीं mcf ने बारी संख्या में पुलिस बल के साथ जमाई कॉलोनी में तोड़ फोर की और कई अवैध कब्जों पर बुलडोजरों चलाए
बरहाल फरीदाबाद mcf एक्शन के पूरे मूड में लग रही हैं देखना दिलचस्प होगा कि mcf का ये अवैध कब्जों का अभियान जमाई कॉलोनी तक ही सीमित रहेगा या फरीदाबाद की और भी अवैध कॉलोनीयो में भी ऐसे ही कार्यवाही करेगा
