सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को ईमेल पर धमकी देने वाला शख्स पटियाला से गिरफ्तार

अमृतसर। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी रमनदीप सिंह को पटियाला से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को दी।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार, बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल भाभी की हत्या के बाद अमृत पाल सिंह माहरो द्वारा दीपिका लूथरा को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी, जिसके बाद दीपिका ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें ईमेल के जरिए फिर से जान से मारने की धमकी मिली।

दीपिका लूथरा की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए अमृतसर पुलिस ने उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं, मामले की जांच करते हुए पुलिस ने धमकी भेजने वाले आरोपी रमनदीप सिंह को पटियाला से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से पुलिस को उसका रिमांड भी मिल गया है।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में रमनदीप सिंह ने यह स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, और उसने भी इसी प्रभाव में आकर दीपिका को धमकी दी। पुलिस अब आरोपी की लंबी रिमांड लेकर उससे विस्तृत पूछताछ करेगी, ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.