“ममता बनर्जी ने बात की, पति की रिहाई का दिलाया भरोसा”: पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए BSF जवान की पत्नी राजनी का बयान
कोलकाता: पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू की पत्नी राजनी साहू ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर बात कर उनके पति की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया है।
राजनी, जो कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के ऋषड़ा की निवासी हैं, ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार शाम उन्हें फोन कर न केवल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली बल्कि उनके वृद्ध सास-ससुर के लिए चिकित्सा सहायता की भी बात कही।
राजनी ने बताया,
“मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मेरे पति को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने मेरी चिंता को गंभीरता से लिया और कहा कि राज्य सरकार मेरे साथ खड़ी है।”
BSF जवान पूर्णम कुमार साहू, जिनकी उम्र 40 वर्ष है, पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे और 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान में दाखिल हो गए, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।
राजनी ने यह भी कहा कि उन्होंने BSF अधिकारियों से भी संपर्क किया है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच भूमि, वायु और समुद्री सीमा पर सभी तरह की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की समझ के बाद भी, उन्हें अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।
राजनी को उम्मीद है कि 3 मई को राजस्थान में पकड़े गए एक पाकिस्तानी रेंजर के बदले में उनके पति की रिहाई संभव हो सकती है।
इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी को भी सरकार ने फॉलो-अप की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने शनिवार शाम BSF के महानिदेशक से इस मुद्दे पर बात की है।
राजनी ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार और BSF मिलकर इस मामले को कूटनीतिक तरीके से सुलझाएंगे और उनके पति को जल्द वापस लाया जाएगा।
