- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत पति-पत्नी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में पति-पत्नी को एक ही जनपद में तैनाती दी जा सकेगी।
इस आदेश के जारी होने के बाद राज्यभर में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को स्थानांतरण में प्राथमिकता मिली है और उन्हें अपने जीवनसाथी के पास तैनाती दी गई है।
इस फैसले से न केवल पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को संतुलन मिलेगा, बल्कि विभागीय कार्यों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। अब तक कई ऐसे मामले सामने आते थे जहां पति-पत्नी को अलग-अलग जिलों में कार्यरत रहना पड़ता था, जिससे निजी जीवन में कठिनाइयाँ उत्पन्न होती थीं।
डीजीपी के इस फैसले के बाद हजारों पुलिसकर्मियों को राहत मिली है, और वे अब अपने परिवार के साथ रहकर अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर सकेंगे।
