लखीसराय के एसपी अजय कुमार तेतराहट थाने का किया निरीक्षण, गरीब असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण

जन संवाद के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं को सुना और किया त्वरित निष्पादन

लखीसराय((सरफराज आलम) लखीसराय के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने तेतरहाट थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर,कार्यालय कक्ष, हाजत, मालखाना,अभिलेख पंजी समेत लंबित मामलों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की।

एसपी ने थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आमजन से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने, फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने,समयबद्ध अनुसंधान, नियमित गश्ती एवं प्रभावी अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, अनुशासन और रिकॉर्ड संधारण को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए। एसपी अजय कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के उपरांत एसपी अजय कुमार ने मानवीय पहल करते हुए तेतरहाट थाना परिसर में गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सामाजिक दायित्व है और पुलिस जनसेवा के भाव से सदैव तत्पर रहेगी।वहीं दूसरी ओर एसपी अजय कुमार ने जनसंवाद के माध्यम से तेतरहाट थाना अंतर्गत बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनी और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

एसपी अजय कुमार ने सलाह दी कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाना को दें।एसपी अजय कुमार ने आह्वान किया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर थाना जाने से डरना नहीं है। थाना आपकी सुरक्षा और समस्या के समाधान सदैव तत्पर है। मौके पर तेतरहाट थाना प्रभारी इलू रानी सहित थाना के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.