- रिपोर्ट:सरफराज आलम
लखीसराय जिले में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ लखीसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरजिला मिनी गन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल द्वारा की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा बोडना स्कूल के पास से पुलिस ने पहले अपराधकर्मी मो. रफीक ,खानकाह,थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 323/25 को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम में डी.आई.यू. टीम लखीसराय, पटना एसटीएफ, और सूर्यगढ़ा थाना की टीम शामिल थी।
गिरफ्तार अपराधी मो. रफीक की निशानदेही पर, टीम ने दूसरे अपराधकर्मी मो. रुस्तम अंसारी, पिता-मो. शमसुदीन अंसारी, साकिन-पहाड़पुर, थाना-झाझा, जिला-जमुई) को पहाड़पुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मो. रुस्तम अंसारी के पास से पिस्टल बनाने वाले भारी उपकरण, मशीनें और एक टेम्पू जब्त किया है। बरामद सामानों में शामिल हैं:
लोहे के 30 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल,
लोहे के 30 अर्द्धनिर्मित बैरल,
कुल 04 मशीनें ,लेथ मशीन,ड्रीलिंग मशीन,ग्राइंडर मशीन और इत्यादि तथा
एक टेम्पू भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार मो. रफीक का आपराधिक इतिहास रहा है।वह पहले एक बार लखीसराय से और एक बार मुंगेर से जेल जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विशेष छापामारी टीम में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष पु.नि. भगवान राम, डी.आई.यू. टीम लखीसराय, एस.टी.एफ. टीम, बिहार, और सूर्यगढ़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।लखीसराय पुलिस ने यह दोहराते हुए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है कि वह “आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।”
