लखीसराय(सरफराज आलम)युवा महोत्सव के शुभ अवसर पर लखीसराय जिला प्रशासन के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड लखीसराय—मृत्युंजय कुमार (जिला संगठन आयुक्त–स्काउट), गाइड कैप्टन अमृता सिंह तथा दर्जनों स्काउट-गाइड बच्चों व टीम के साथ जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त सम्मान भेंट किया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित वृंदावन सेक्टर–15 में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में लखीसराय जिले की स्काउट-गाइड टीम ने अनुशासन, प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के बल पर ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई। टीम ने न सिर्फ जंबूरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनों और सेवा गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पटल पर लखीसराय का परचम लहराया।इन गतिविधियों में बच्चों ने नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कौशल, टीमवर्क और रचनात्मकता का प्रभावी प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक मंच पर लखीसराय टीम द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी लोकनृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियाँ और कैंप फायर प्रदर्शन को दर्शकों सहित कई राज्यों की राष्ट्रीय टीमों ने सराहना की। वहीं कौशल-आधारित कार्यक्रमों में स्काउट-गाइड प्रतिभागियों ने फर्स्ट एड, नट–बांध, पायनियरिंग, स्काउटिंग नॉलेज और सेवा गतिविधियों में अपनी दक्षता से सबको प्रभावित किया।जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार ने कहा— “इस राष्ट्रीय जंबूरी में लखीसराय के बच्चों ने सिद्ध किया कि यहां की स्काउटिंग प्रतिभा न केवल मजबूत है, बल्कि भविष्य अत्यंत स्वर्णिम है। यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त यह महत्वपूर्ण सम्मान भेंट आज औपचारिक रूप से जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा को सुपुर्द किया गया, जिससे जिला प्रशासन और स्काउट-गाइड संगठन में उत्साह का माहौल व्याप्त है। सम्मान ग्रहण करते हुए जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने स्काउट-गाइड टीम को बधाई दी और कहा कि— “राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह उपलब्धि लखीसराय जिले के युवाओं के प्रतिभा, परिश्रम और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जिला प्रशासन स्काउटिंग जैसी अनुशासित गतिविधियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।”
