कालांवाली नगरपालिका चुनाव : 29 जून को मतदान, 30 को मतगणना

नामांकन 10 से 16 जून तक, चुनाव चिह्न 18 जून को आवंटित होंगे, 29 जून को अध्यक्ष व पार्षदों के लिए होगा मतदान

 

  • रिपोर्ट: एमपी भार्गव

ऐलनाबाद, सिरसा: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कालांवाली नगरपालिका चुनावों की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद और सभी 16 वार्डों के पार्षदों के लिए मतदान 29 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 30 जून को सुबह 8 बजे से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में की जाएगी।

नामांकन प्रक्रिया 10 जून से 16 जून तक

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र 10 जून से 16 जून तक हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।

  • 11 जून और 15 जून को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन नहीं होंगे।
  • अध्यक्ष पद के नामांकन एसडीएम कार्यालय, कालांवाली में लिए जाएंगे।
  • वार्ड 1 से 8 के लिए नामांकन तहसील कार्यालय में और
  • वार्ड 9 से 16 के लिए नामांकन तहसील कार्यालय स्थित ई-दिशा केंद्र में जमा किए जाएंगे।

नामांकन जांच व प्रतीक आवंटन

  • नामांकन पत्रों की जांच: 17 जून को सुबह 11:30 बजे
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 18 जून दोपहर 3 बजे तक
  • चुनाव चिह्न आवंटन: 18 जून को ही नाम वापसी के बाद

री-पोल की स्थिति में 2 जुलाई को मतगणना

यदि किसी कारणवश किसी वार्ड में री-पोल कराना आवश्यक हुआ तो मतगणना 2 जुलाई को करवाई जाएगी। चुनाव अधिकारियों ने प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.