हलका राजा सांसी से आप इंचार्ज सोनिया मान ने गांव बग्गा कलां में वोट डालकर निभाया लोकतांत्रिक कर्तव्य
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव शांतिपूर्ण और अनुशासन के साथ जारी — सोनिया मानवोट से गांवों में आएगा विकास का फंड, लोग निडर होकर करें मतदान — अपीलभिंडियां सैदां मामले में गुंडागर्दी के गंभीर आरोप, कानून सबके लिए बराबर — सोनिया मानझाड़ू के निशान पर मुहर लगाकर भगवंत मान सरकार को दें मजबूती — सोनिया मान
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर हलका राजा सांसी से आम आदमी पार्टी की इंचार्ज सोनिया मान ने अपने गांव बग्गा कलां के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालते हुए अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और कानून-व्यवस्था के दायरे में चल रही है।
सोनिया मान ने कहा कि मतदान का अधिकार बड़ी कुर्बानियों के बाद मिला है और हर नागरिक को बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के माध्यम से गांवों में विकास के लिए बड़ी मात्रा में फंड आता है, जिससे गलियां, नालियां, स्ट्रीट लाइटें, सड़कें और अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा सकता है।
भिंडियां सैदां मामले पर बोलते हुए सोनिया मान ने कहा कि वहां गुंडागर्दी और धमकियों से जुड़े गंभीर मामले सामने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के दिन जानबूझकर हंगामा किया गया, धमकियां दी गईं और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि गोलियां चलाने जैसी घटनाएं भी हुईं, जो बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है और इस तरह की गुंडागर्दी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोनिया मान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या पैसे के प्रभाव में आकर वोट न दें। उन्होंने कहा कि ईमानदार नेता अपनी मेहनत की कमाई से वोट नहीं खरीदते। सही और निष्पक्ष वोट ही गांवों के विकास की मजबूत नींव होता है।
इस मौके पर गांव के निवासी तेजवीर सिंह मान ने बताया कि पिछले कुछ समय से चुनावों में देरी के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए थे, लेकिन अब शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सड़कों, स्टेडियमों और युवाओं के लिए खेल सुविधाएं तैयार की जा रही हैं, जिससे युवा नशे से दूर रहेंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
