एसटीएफ और लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दियारा से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार के साथ चार गिरफ्तार
एसपी अजय कुमार बोले — पुलिस के लिए बड़ी सफलता
- रिपोर्ट: सरफराज आलम
लखीसराय। तेज़तर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर लखीसराय पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर दियारा क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई की है। इस संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने 6 देसी पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में की गई, जहां अपराधियों के सक्रिय होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लखीसराय के नवटोलिया और खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमरटोल से जुड़े अपराधियों को दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि ये अपराधी सरकारी ज़मीन पर कब्जा और आपसी बर्चस्व की लड़ाई के चलते बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी बीच एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में शांति, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
