नई दिल्ली, 12 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को “शब्दों से परे हृदयविदारक” बताया और कहा कि यह घटना हम सभी को स्तब्ध और शोकाकुल कर गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अहमदाबाद की यह त्रासदी हमें स्तब्ध और शोकाकुल कर गई है। यह शब्दों से परे हृदयविदारक है।”
उन्होंने बताया कि वे मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं, ताकि प्रभावितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा सके।
प्रधानमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 बृहस्पतिवार को हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे।
