मिर्ज़ापुर: थाना समाधान दिवस पर जन समस्याओं की सुनवाई, SDM सदर ने दिए सख्त निर्देश

  • संवाददाता: मंजय वर्मा

मिर्जापुर : थाना समाधान दिवस के अवसर पर SDM सदर गुलाब चंद्र ने कोतवाली शहर में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यह कार्यक्रम DM मिर्जापुर प्रियंका निरंजन और SP मिर्जापुर के निर्देश पर आयोजित किया गया।

फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, कई का मौके पर निस्तारण
कार्यक्रम में SHO कोतवाली शहर नीरज पाठक और लेखपाल धीरज पाठक भी उपस्थित रहे। SDM गुलाब चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। इस दौरान 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम गठित
बचे हुए प्रार्थना पत्रों के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। SDM ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने समाधान दिवस की प्रक्रिया की सराहना की और उम्मीद जताई कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.