गुफरान चौधरी बने भारतीय किसान यूनियन के कादरचौक ब्लॉक सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने गुफरान चौधरी को कादरचौक ब्लॉक सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की अपील करते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षशील रहने और शीघ्र निस्तारण पर विचार-विमर्श किया।

गुफरान चौधरी को ब्लॉक सचिव बनाए जाने की सूचना मिलते ही जनपद बदायूं से लेकर गाजियाबाद तक खुशी की लहर दौड़ गई। सैकड़ों समर्थकों ने मिठाई बांटकर और फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी।

मुबारकबाद देने वालों में नूरपुर के प्रधान शफीक खान, रफ़ीक खान, अफसर खान, मिढ़ौली के उद्योगपति अकीला बक्श, कमरूल खान, शाहिद खान, उघहेनी के पूर्व प्रधान रज्जन खां, मुन्ना बेग, राम विलास कश्यप, अमर सिंह, नरेंद्र प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर गुफरान चौधरी ने कहा कि वे किसानों की आवाज़ बुलंद करने, उनके हक के लिए संघर्ष करने और संगठन को गांव-गांव तक मज़बूती देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.