रामपुर। जीएस फाउंउेशन रामपुर की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें सिलाई मशीन का वितरण करेगी। इसके लिए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चौहान ने नगर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की। उन्होंने उनके द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक मोहम्मद कय्यूम ख़ान, प्रोजेक्ट मैनेजर शाहरुख राजपूत, वॉइस प्रेसिडेंट रिजवान चौधरी शहर विधायक आकाश सक्सेना के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक से मुलाकात की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज ने जानकारी दी कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुड्डू चौहान द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन वितरित की जाती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्र एवं छात्राओं को कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक निःशुल्क शिक्षा, किसान सम्मान समारोह के रूप में किसानों को छाता वितरण और सोलर लाइट सर्दियों में 50000 महिलाओं को हर साल निःशुल्क कंबल वितरण गरीब कन्याओं को कन्यादान देकर शादी करना, स्टूडेंट को स्टडी लैंप आदि निःशुल्क उपलब्ध करता है। उन्होंने बताया कि सीएसआर फंड द्वारा जी.एस.फाउंडेशन द्वारा नगर विधायक आकाश सक्सेना के नेतृत्व में जल्द ही रामपुर में विधवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीन और वाशिंग मशीन वितरित करेगी। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कराएगी।
