गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गई सख्त कार्यवाही

उपाध्यक्ष  द्वारा दिये गये सख्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 14.05.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-7 के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए भूखण्ड सं0-।।/146, सै0-02, राजेंद्र नगर साहिबाबाद , गाजियाबाद के निर्माणकर्ता श्री सूर्यभानू थरूर जी.पी.ए.  सुरजीत सिंह संधू द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर स्टील्ट फ्लोर में अतिरिक्त फ्लैट के निर्माण को पूर्व में दिनाक 25.01.2025 को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया था । निर्माणकर्ता द्वारा पुनः स्टील्ट फ्लोर में पार्किंग के स्थान पर फ्लैट का निर्माण कर लिया गया, जिसे आज दिनांक 14.05.2025 को ध्वस्त कर दिया गया है । उक्त कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता , अवर अभियंतागण एवम प्रवर्तन जोन-7 का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । प्रवर्तन स्टाफ को निर्देशित किया कि उक्त निर्माण पर सतत् निगरानी रखी जाये, जिससे भविष्य में निर्माण ना हो पाये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.