मुरादनगर में जीडीए सुपरवाइजर दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार जेई फरार
मुरादनगर में एंटी करप्शन टीम ने जीडीए सुपरवाइजर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि जेई मौके से फरार हो गया। सुराना गांव के सुरेंद्र कुमार बालाजी वाले और एडवोकेट महावीर सिंह से बिना नक्शा पास किए निर्माण के लिए रिश्वत मांगी गई थी।मुरादनगर में एंटी करप्शन टीम ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सुपरवाइजर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर (जेई) अजीत कुमार मौके से फरार हो गया।सुपरवाइजर राजकुमार को पकड़ लिया। सुराना गांव निवासी सुरेंद्र और एडवोकेट महावीर सिंह रावली मार्ग पर चुंगी नंबर तीन के पास एक ऑफिस का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि जीडीए का जेई बिना नक्शा स्वीकृत किए निर्माण कार्य के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा था। इस कार्यवाही से जीडीए अधिकारियों में हड़कप मचा है।
