‘जी0डी0ए0 द्वारा मुरादनगर क्षेत्र के लगभग 22 बीघे क्षेत्रफल में निर्माणाधीन 03 अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त ‘‘
‘‘अवैध रूप से संचालित 03 ओयो होटल भी किये गए सील ‘‘
उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 27.06.2025 को प्रभारी प्रर्वतन जोन-02 के नेतृत्व में मुरादनगर क्षेत्र में श्री सुधीर चौधरी पुत्र श्री ओमवीर, व श्री सन्तोष कुमार पुत्र श्री हर स्वरूप, बम्बा रोड, शोभापुर से सैंथली मार्ग पर, ग्राम-शोभापुर के खसरा सं0-340 पर लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में चिनाई कर सड़क हेतु बाक्सिंग का कार्य कर अवैध प्लाटिंग, श्री मुकेश त्यागी, श्री आदेश त्यागी, श्री सचिन त्यागी, शोभापुर बम्बा, असालतनगर, के खसरा सं0-86, पर लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में सडक हेतु मिट्टी भराई, जी0एस0बी0 भराई व दिवारों का निर्माण एवं श्री योगेन्द्र सिंह, श्री सुधीर अग्रवाल व श्री अनिल त्यागी, बम्बा रोड से शोभापुर सैंथली मार्ग पर ग्राम बसन्तपुर सैंथली के खसरा सं0-153 के लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग हेतु स्थल पर मिटटी भराव कर सड़क को चिन्हित करने के लिये चिनाई का कार्य किया जा रहा था। उपरोक्त क्षेत्र में कालोनाईजर द्वारा बनाई जा रही सडकें, बाउण्ड्रीवाल, साईट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। इसके अतिरिक्त मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 03 ओयो होटल को भी सील किया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
