पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरमैन फात्मा रज़ा ने अनाथ बच्चों के साथ बिताई यादगार शाम

रविवार की शाम पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वह चेयरमैन फात्मा रज़ा के साथ एस.के. इंटर कॉलेज की फील्ड के पास स्थित अनाथ आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद बच्चों के साथ समय बिताया। इस अवसर पर सभी बच्चों के साथ केक काटकर उनकी खुशियों में शामिल हुए तथा रात्रिभोज भी किया।

अनाथ बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने बच्चों को जूते, पैंट, जर्सी प्रदान कीं, साथ ही सर्दी से बचाव के लिए गद्दे और कंबल भी उपलब्ध कराए।

अनाथ बच्चों के साथ भावुक पल साझा करते हुए उन्होंने कहा—

“अनाथ बच्चों के साथ बिताई यह शाम मेरे जीवन की अत्यंत यादगार यादों में शामिल रहेगी। इनके साथ रहकर दिल को बहुत सुकून मिला। शहर के सक्षम लोगों को भी जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”

इस अवसर पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और चेयरमैन फात्मा रज़ा का यह मानवीय स्वरूप सभी के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.