हल्का राजा सांसी के गांव सैदपुर में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या
पुरानी रंजिश बनी जानलेवा, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
अमृतसर/सैदपुर, 8 जुलाई। हल्का राजा सांसी के गांव सैदपुर स्थित शिवा एन्क्लेव में पूर्व अकाली सरपंच पलविंदर सिंह की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश को इस हत्या का कारण बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के मुताबिक, मृतक सरपंच पलविंदर सिंह का अपने पड़ोसी शुभम और उसकी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद खाली प्लाट में गाड़ी पार्क करने को लेकर शुरू हुआ था। परिजन बताते हैं कि शुभम पहले भी गाड़ियों के शीशे तोड़ देता था और उन्हें धमकाता था। उस समय पुलिस को शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हत्या की रात क्या हुआ?
बीती रात जब पलविंदर सिंह अपने घर की बिजली ठीक करने बाहर निकले, तभी पड़ोसी शुभम ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, करीब सात गोलियां चलाई गईं, जिनमें से तीन गोलियां पलविंदर सिंह को लगीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो पुलिस जांच के लिए अहम साक्ष्य बन सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी शुभम व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया:
“यह हत्या एक पुरानी रंजिश के चलते की गई है। आरोपी शुभम और उसकी पत्नी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हम घटना की जांच कर रहे हैं और दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।”
मृतक के परिजन बोले – इंसाफ चाहिए
मृतक के बेटे ने मीडिया को बताया –
“हमारे पिता को जानबूझकर मारा गया। शुभम हमसे पहले से रंजिश रखता था। हमने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कल रात उसने फायरिंग कर हमारे पिता की हत्या कर दी। हम मां-बेटे मुश्किल से अपनी जान बचा पाए। हम प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि शुभम के पास जो हथियार था वह अवैध हो सकता है और पुलिस को उसका लाइसेंस भी चेक करना चाहिए।
गांव सैदपुर की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पूर्व सरपंच की हत्या से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कितनी तेजी से दोषियों को गिरफ्तार कर इंसाफ दिला पाता है।
