Ellenabad: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

ऐलनाबाद, ( एम पी भार्गव ): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘महिलाओं के सम्मान और उनकी गरिमा’ के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज व स्टेडियम में नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वीरवार को जन जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर में पैनल अधिवक्ता ममता के दिशा निर्देश में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा, विद्यालय या सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़, दुव्र्यवहार, बुलिंग घटनाओं पर नाटक द्वारा जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता ममता ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एव चेयरमैन पुनीश जिंदिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवेश सिंगला ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाने का उद्देश्य कार्यस्थल में महिलाओं के साथ व सहशिक्षा विद्यालय-महाविद्यालय में लडक़ों द्वारा लड़कियों पर छेड़छाड़, दुव्र्यवहार, बुलिंग जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध आवाज उठाना है।
उन्होंने बताया कि सहायक एलएडीसी देवेंद्र कौर की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकारी विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पाल के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.