अहमदाबाद विमान हादसे के अंतिम पीड़ित की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई, मृतकों की संख्या हुई 260

12 जून को हुए हादसे में 241 यात्री और चालक दल के सदस्य, 19 जमीन पर मौजूद लोग मारे गए थे

अहमदाबाद, 28 जून। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे के अंतिम पीड़ित की पहचान डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अब तक इस दुर्घटना में कुल 260 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया, “एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत अंतिम व्यक्ति के शव की डीएनए मिलान प्रक्रिया पूरी हो गई है और उनके अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए हैं।”

हादसे में 241 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से 240 की पहचान पहले ही हो चुकी थी। अंतिम पीड़ित की पहचान शुक्रवार को डीएनए सैंपल के मिलान से हुई। इसके अलावा, दुर्घटना में जमीन पर मौजूद 19 लोग भी मारे गए थे।

इस प्रकार कुल 260 मौतों में 200 भारतीय (181 यात्री और 19 ज़मीनी पीड़ित), 52 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं।

12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में एक हॉस्टल भवन से टकरा गई थी। हादसे में अधिकांश शव बुरी तरह झुलस गए थे, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया था और डीएनए परीक्षण की आवश्यकता पड़ी।

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इतनी बड़ी संख्या में शवों की पहचान करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन डीएनए मिलान प्रक्रिया को केवल दो हफ्तों में पूरा किया गया, जो एक उपलब्धि है।

इस भयावह दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है। फिलहाल सिविल अस्पताल में तीन घायलों का इलाज जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.